भीषणसड़क हादसा; हाईवे पर खड़े कंटेनर में भिड़ा दूसरा कंटेनर, केबिन में घंटों फंसा रहा चालक का शव
वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गोपीगंज कोतवाली के कौलापुर के पास हाईवे किनारे खड़ी कंटेनर में पीछे से दूसरी कंटेनर जा टकराई। टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हो गई। वह कोलकाता से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। टक्कर के बाद चालक का शव एक घंटे से अधिक समय तक कंटेनर की केबिन में ही फंसा रहा।
ये है मामला…
मैनपुरी निवासी कौशल पार्सल कंटेनर लेकर कोलकाता से वाराणसी-प्रयागराज होते हुए प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। इधर हाईवे पर कौलापुर के पास एक दूसरी कंटेनर का चालक बीच हाईवे पर ही कंटेनर खड़ा कर कहीं चला गया था। कोलकाता से प्रयागराज की ओर जा रहा कंटेनर चालक जैसे ही कौलापुर के पास पहुंचा। वह हाईवे पर खड़े कंटेनर का अंदाजा नहीं लगा पाया और उसमें जाकर भिड़ गया।
एक घंटे से ज्यादा समय तक फंसा रहा शव…
घटना इतनी जबरदस्त थी कि चालक कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चालक का शव करीब एक घंटे से अधिक समय तक कंटेनर की केबिन में फंसा रहा। किसी तरह मशक्कत कर उसके शव को बाहर निकाला गया।
वहीं कंटेनर मालिक को फोन पर इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान हाईवे पर उत्तरी लेन पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस किसी तरह एक-एक कर वाहनों को निकाला। वहीं क्रेन के सहारे कंटेनर को हाईवे से हटाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।