घर से पेपर देने निकली छात्रा का अपहरण कर की गई हत्या, आसरा कॉलोनी में खून से लथपथ मिला शव
बांदा में खाईंपार मोहल्ला निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हिना बानो (24) की हरदौली स्थित काशीराम कॉलोनी स्थित आसरा आवास कालोनी में बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह दो दिन से लापता थी। मां ने 29 अप्रैल को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार को खून से लथपथ शव आसरा कालाेनी के ब्लॉक नंबर एन के कमरा नंबर-10 में पड़ा पाया गया। सिर में सुराख और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
मां ने पांच लोगों पर अपहरण कर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्रा के शव को मोर्चरी में रखाया गया है। घटना के पीछे प्रारंभिक जांच में किसी युवक से रिश्ते की बात चलने की बात सामने आई है। उसी से मिलने पहुंचने में वारदात होने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मां सायरा बानो ने बताया कि बेटी डॉ. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। 29 अप्रैल को घर से पेपर देने की बात कहकर निकली थी। पहली शिफ्ट का पेपर देने के बाद दूसरी शिफ्ट का पेपर नहीं दिया था। उसके बाद से लापता थी। काफी जगह तलाश करने के बाद 29 अप्रैल की शाम गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। घटना के दिन ही उसे एक नंबर से कॉल भी आई थी कि तुम्हारी लड़की कहां है, पता करो और 20 लाख रुपये दे दो। तब से वह परेशान थीं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, कोतवाली प्रभारी विजय कुशवाहा, सिविल लाइन चौकी प्रभारी अर्पित पांडे व फाॅरेसिंक टीम मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा भिड़ा हुआ मिला। धक्का देने पर वह खुल गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फॉरेसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। मां ने पड़ोसी छह लोगों पर अपहरण कर गोली मारकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखाया है। अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।
छात्रा का शव आसरा आवास कालोनी के कमरे में पड़ा मिला है। घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। प्रारंभिंक जांच में सामने आया है कि छात्रा का फतेहपुर निवासी किसी युवक से रिश्ते की बात चल रही थी। उसी लड़के के मिलने के लिए वह यहां पहुंची थी। मां ने जिन आरोपियों के विषय में बताया है उनका पता लगाया जा रहा है। जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।