सिपाही ने की पांच शादी, छठा विवाह करने से पहले थाने पहुंच गई पांचवीं पत्नी; पुलिस के सामने खोला बड़ा राज
गुरुग्राम में तैनात हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल मुजफ्फरनगर निवासी राहुल पर धोखा देकर पांचवीं शादी करने व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा है। बरेली स्थित सरकारी स्कूल की शिक्षिका पांचवीं पत्नी रश्मि तोमर ने कंकरखेड़ा थाने पर आरोपी हेड कांस्टेबल समेत तीन ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। रश्मि तोमर का आरोप है कि हेड कांस्टेबल छठी शादी की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी निवासी रश्मि तोमर ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से शिकायत की कि वह बरेली के मीरगंज ब्लॉक के गुगई गांव में सहायक शिक्षिका पद पर कार्यरत है।