स्कूटी सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़; फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, साथी के साथ की थी लूट वारदात
गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कूटी सवार बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ा है। बदमाश अभय ने कल अपने एक साथी के साथ विजयनगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अभय का साथी बुधवार शाम को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया था। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के अनुसार, 7 तारीख को दो बदमाशों ने विजयनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को लूटा था। बुधवार रात एक बदमाश को पकड़ा गया, जबकि अभय फरार हो गया था। पुलिस को सूचना मिली कि अभय काली स्कूटी पर घूम रहा है।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैरे में लगी गोली…
पुलिस ने जब अभय को रोकने का प्रयास किया तो वह जल निगम की तरफ कच्चे रास्ते पर भाग निकला। पुलिस की दूसरी टीम ने उसे घेर लिया। इसी दौरान अभय की स्कूटी फिसल गई। घिरा हुआ देख अभय ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभय के पैर में गोली लगी। पूछताछ में पता चला कि अभय पर तीन अन्य मुकदमे दर्ज हैं। वह अपने साथी के साथ विजयनगर और कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदातें करता था। पुलिस ने उसके पास से लूट के पैसे, चोरी की स्कूटी और तमंचा बरामद किया है।