भीषण सड़क हादसा; महाराष्ट्र के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, चार लोग हुए घायल
मसूरी। देहरादून जिले के मसूरी में शुक्रवार 9 मई को बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक मसूरी-टिहरी बाईपास रोड पर गुरु राम राय स्कूल के पास कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस और फायर फायर सर्विस के अलावा एंबुलेंस मौके पहुंची।
बताया जा रहा है कि खाई काफी गहरी है। इसीलिए खाई में गिरे लोगों को निकालने में काफी दिक्कतें आई। कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। चारों को काफी चोटें आई है। वैसे रेस्क्यू टीम ने खाई में गिरे चोरों लोगों को बाहर निकाल लिया है। जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि मां-बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दंपति और उनकी बेटी घायल हुई है। तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जो मसूरी घूमने आए थे। पुलिस के मुताबिक सभी कार से लाला डिब्बा घूम कर वापस मसूरी आ रहे थे, तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।
वहीं ड्राइवर ने पुलिस को जो बताया, उसके मुताबिक उसके हाथ पर अचानक से कोई कीड़ा बैठा, उसी कीड़े को हटाने के चक्कर के ड्राइवर का स्टेयरिंग पर अचानक से हाथ घूम गया, जिससे कार बेबाकू होकर खाई में गिर गई। बात दें कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पर पैराफिट नहीं है। यदि वहां पैराफिट होते तो शायद कार खाई में गिरने से बच जाती है। और कार सवार लोगों को कम नुकसान पहुंचाता।
हादसे में घायल हुए लोगों के नाम…
- प्रशांत सकलानी पुत्र चंद्र मोहन सकलानी निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र लगभग 35 वर्ष (ड्राइवर)
- महाराष्ट्र निवासी जय देसाई उम्र 45 वर्ष. (पर्यटक)
- झरना देसाई उम्र 44 वर्ष (पर्यटक)
- 9 वर्ष की तृषा देसाई (पर्यटक)