सड़क हादसे के नाम पर दो हत्याएं कर बीमा राशि हड़पने वाला गैंग बेनकाब, सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहजोई। बीमा पॉलिसी के जरिए क्लेम हड़पने के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें बीमा गिरोह के सदस्य शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद दो हत्याओं की कहानी सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि दिल्ली से पकड़े गए शाहरुख के मोबाइल से मिले डाटा की पड़ताल के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीमा की रकम के लिए दो हत्याएं कीं और उन्हें हादसा बताकर क्लेम ले लिया।
गिरफ्तार आरोपितों में धनारी थाना क्षेत्र के धनारी स्टेशन के निवासी दो सगे भाई वेद प्रकाश और कमल सिंह, मीणा की मढ़ैया गांव का निर्देश कुमार, बाय भूड़ का प्रेम शंकर, भागनगर का ओमप्रकाश, रजपुरा थाना क्षेत्र के हिरौनी गांव का सुनील कुमार और कुढ़फतेहगढ़ के पैगा रफातपुर गांव का उदयभान शामिल हैं। जांच में सामने आया कि इस गिरोह ने अमरोहा जिले के रहरा क्षेत्र में अलग अलग समय पर दो युवकों की हत्या कर उनके शव को एक्सीडेंट की शक्ल दी।

सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट…

पहली घटना में अमन नाम के युवक को पहले सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा गया, फिर उसे सड़क किनारे एक्सीडेंट जैसा दिखाया गया। मामले की रिपोर्ट रहरा थाने में दर्ज कराई गई और जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट लगाकर बीमा क्लेम की प्रक्रिया शुरू की गई। अमन के नाम पर 2.70 करोड़ की बीमा पालिसी ली गई थी, जिसमें से 20 लाख रुपये का भुगतान बीमा कंपनी से प्राप्त किया जा चुका था और बाकी क्लेम के लिए आवेदन किया गया था।

78 लाख रुपये का क्लेम किया प्राप्त…

दूसरी घटना में धनारी स्टेशन के ही सलीम नामक युवक की हत्या कर उसी रहरा क्षेत्र में एक्सीडेंट के रूप में पेश किया गया, जिसकी बीमा पॉलिसी के आधार पर 78 लाख रुपये का क्लेम प्राप्त किया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि क्लेम की धनराशि सभी आरोपितों के बैंक खातों में ट्रांजैक्शन कर बांटी गई, जिसकी पुष्टि दस्तावेजों और बरामद मोबाइल डेटा से हुई है।

पहले पालिसी खरीदी गई, फिर की गई हत्या…

पुलिस ने दोनों मामलों को हत्या करार देते हुए गिरोह के नेटवर्क और पॉलिसी खरीदने से लेकर क्लेम प्राप्त करने तक की पूरी श्रृंखला को खंगाला है। सबसे अहम बात यह है कि इन दोनों मामलों में बीमा के लिए पहले पॉलिसी खरीदी गईं, फिर हत्या की गईं और बाद में उसे हादसे का रूप दिया गया। जिससे बीमा कंपनी से धनराशि प्राप्त कर ली जाए। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित हत्याओं की भी जांच कर रही है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     पत्नी का कत्ल कर युवक ने की खुदकुशी, भूख से तड़प-तड़पकर चार माह के मासूम की मौत     |     दिल्ली विधानसभा में सोलर पावर प्लांट का एलजी ने किया शिलान्यास, बोले- ये काम ऐतिहासिक है     |     लखनऊः फर्जी खाता खोल संविदाकर्मियों ने किया 70 लाख का गबन, मनमाने तरीके से किया लेनदेन और फिर जारी की पासबुक     |     रद्द हुई 32 एयरपोर्ट के लिए जारी चेतावनी, भारत-पाक तनाव के कारण बंद किए गए थे हवाईअड्डे     |     भीषण सड़क हादसा; ट्रक और ट्रेलर की टक्कर से 13 लोगों की मौत, टुकड़ों में बंटे शरीर,12 गंभीर रूप से हुए घायल     |     महिला की ईंट से कूंचकर हत्या, घर के पीछे खंडहर में पड़ा मिला शव, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     युवती से सौतेले नाना ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल     |     युवक ने पत्नी और दो बेटियों को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी फांसी लगाकर दी जान, चार मौतों से इलाके में फैली सनसनी     |     चलती कार में दुष्कर्म: कैसे हुई युवती की मौत हो गया साफ, एकगलती से पकड़े गए दरिंदे     |     वैनगंगा नदी में पिकनिक मनाने गए 3 MBBS छात्र डूबे, परिवार में मचा कोहराम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000