इसी गाडी की टक्कर से हुई मौत उत्तरप्रदेशसुल्तानपुर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हादसा; कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक घायल By Mahfooz Khan Last updated May 11, 2025 85 लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। लंभुआ नगर पंचायत के निवासी संदीप और कृष्ण कुमार अपनी मोटरसाइकिल से लंभुआ से सुल्तानपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी निवासी अंकित कुमार वर्मा वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास उनकी कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला पहिया फट गया। मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में भर्ती कराया गया। दोनों घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना 85 Share