चलती कार में दुष्कर्म: कैसे हुई युवती की मौत हो गया साफ, एकगलती से पकड़े गए दरिंदे
किशोरी से कार में सामूहिक दुष्कर्म करने और उसकी सहेली को चलती कार से जानी थाना क्षेत्र में फेंककर हत्या की वारदात में गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की सूरजपुर पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। मृतका के परिजन दो दिनों तक सूरजपुर थाने पर चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई तो दूर गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। डीआईजी इस संबंध में गौतमबुद्धनगर पुलिस को रिपोर्ट भेजेंगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि मृतका नाबालिग नहीं बालिग थी।
यूपीआई के जरिए पकड़े गए दरिंदे
दुष्कर्म पीड़िता ने खुर्जा सिटी कोतवाली पुलिस को वारदात की जानकारी दी। खुर्जा पुलिस ने ही युवती के परिजनों के संपर्क किया, तब नौ मई की रात को परिजनों ने मेरठ मोर्चरी पहुंचकर युवती के शव की पहचान की। खुर्जा पुलिस ने ही यूपीआई के जरिए आरोपियों की पहचान की। आरोपियों ने सूरजपुर में बीयर बार से आठ बीयर केन खरीदी थीं, जिसका भुगतान यूपीआई से किया था।
मृतिक युवती की उम्र 20 साल थी
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मृतिक युवती की उम्र 20 साल थी। वह सूरजपुर थाना क्षेत्र में रहती थी। 17 साल की किशोरी उसकी सहेली है। जो मूलरूप से प्रतापगढ़ जनपद की रहने वाली है और वर्तमान में सूरजपुर थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर रहती है। चार मई को युवती और किशोरी आरोपियों से मिली थी। एक पार्क में इनकी मुलाकात हुई थी। छह मई की शाम को दोनों फिर आरोपियों से मिलने पहुंचीं थीं। तीनों आरोपियों संदीप, अमित निवासी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा और गौरव निवासी लोनी गाजियाबाद ने सूरजपुर में बीयर बार से बीयर खरीदी थीं।
आरोपियों ने जबरन पिलाई बीयर
किशोरी ने सात मई को खुर्जा सिटी कोतवाली पहुंचकर बताया था कि आरोपियों ने जबरन उन दोनों को भी बीयर पिलाई। इसके बाद आरोपी पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे तक कार में लेकर घूमते रहे। पीड़िता ने घर जाने की बात कही तो आरोपी युवक अश्लील हरकत करने लगे। पीड़िता और उसकी सहेली ने विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट की। इसके बाद एक्सप्रेसवे के बाद बागपत-मेरठ रोड होते हुए मेरठ आ गए। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में उसकी सहेली को चलती कार से सड़क किनारे फेंक दिया।
मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर की दरिंदगी
इसके बाद आरोपी मेरठ से बुलंदशहर-हाईवे पर आ गए। रास्ते में पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया। सात मई की सुबह आरोपी खुर्जा में पुराने हाईवे पर पीड़िता को छोड़कर भाग गए। जानी थाना क्षेत्र में टिमकिया के पास रात में चलती कार से फेंकी गई युवती की मौत हो गई थी। सात मई की सुबह जानी पुलिस को उसका शव पड़ा मिला था। पहचान नहीं होने पर शव मोर्चरी भेज दिया था। पुलिस ने इस संबंध में आसपास के जिलों की पुलिस को अवगत कराया था, मगर कहीं भी युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं मिली।
बागपत क्षेत्र में युवती को तलाशती रही पुलिस
डीआईजी के अनुसार खुर्जा पुलिस पीड़िता किशोरी के बयान के अनुसार कार से फेंकी गई युवती को बागपत क्षेत्र में तलाशती रही, उसकी सहेली के परिजनों से भी संपर्क नहीं हुआ। जबकि युवती के परिजन सात मई की सुबह ही सूरजपुर थाने पहुंच गए थे। बताया था कि उनकी बेटी रात से लापता है, जो घर नहीं आई। सूरजपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आठ मई को फिर से युवती के परिजन सूरजपुर थाना पहुंचे, मगर तब भी पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं की।
खुर्जा पुलिस को सूरजपुर में मिले परिजन
खुर्जा सिटी कोतवाली पुलिस नौ मई को युवती को तलाशते हुए सूरजपुर पहुंची, तब सूरजपुर पुलिस ने बताया कि एक युवती के परिजन आए थे। इसके बाद खुर्जा पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया, तब नौ मई की रात में मेरठ मोर्चरी पहुंच कर परिजनों ने युवत की पहचान की। डीआईजी ने बताया कि इस मामले में सूरजपुर थाना पुलिस की घोर लापरवाही रही है।
सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य जुटाए जाएंगे
डीआईजी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है। आरोपी कार लेकर बागपत से मेरठ की ओर आए थे। मेरठ-बागपत हाईवे पर बालैनी में टोल प्लाजा से भी वे गुजरे है। इस टोल प्लाजा से लेकर मेरठ-बुलंदशहर हाईवे के टोल पर भी आरोपियों की कार से फुटेज लेकर साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे। इसके लिए खुर्जा सिटी पुलिस लगातार फुटेज चेक कर रही है।
सिर में चोट के कारण हुई युवती की मौत
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत सिर की चोट के कारण होना आया है। दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। इस केस की जांच खुर्जा पुलिस कर रही है, मेरठ पुलिस पूरी मदद करेगी। पोस्टमार्टम संबंधित पत्रावली भी खुर्जा पुलिस को सौंप दी जाएगी।
एक्सप्रेसवे और हाईवे पर सघन चेकिंग के निर्देश
इस संगीन वारदात के बाद डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के सभी नेशनल हाईवे और एक्प्रेसवे पर रात में सघन चेकिंग के आदेश दिए हैं। पुलिस अब टोल प्लाजा कर्मचारियों से भी समन्वय बनाकर वाहनों की जांच करेगी। कोई भी संदिग्ध दिखने पुलिस को सूचना देने के टोल प्लाजा कर्मियों को भी निर्देश दिए गए हैं।
टल सकती थी वारदात
इस वारदात में कार सवार तीनों आरोपी किशोरी और उसकी सहेली को लेकर ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद, बागपत होकर मेरठ तक आ गए। आरोपी जानी थाना क्षेत्र के बाद परतापुर, टीपीनगर, खरखौदा थाना क्षेत्र से होकर हापुड़, बुलंदशहर से निकल कर खुर्जा तक जा पहुंची। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर चलती कार में किशोरी के साथ दरिंदगी की गई, मगर सभी थानों और जिले की पुलिस अनभिज्ञ बनी रही। छह जिलों में कार दौड़ती रही लेकिन पुलिसकर्मी ने चेकिंग तक नहीं की। अन्यथा वारदात टल सकती थी।