पत्रकार से पुलिस ने की दादागिरी; चौकी इंचार्ज ने चौकी में किया बंद, मारपीट की और छीना फोन
लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस की दादागिरी का मामला सामने आया है। शहीद पथ हाईवे स्थित पुलिस चौकी पर पत्रकार सुनील ठाकुर वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। चौकी इंचार्ज ने वीडियो बनाने से नाराज होकर उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
चौकी इंचार्ज ने पत्रकार को करीब एक घंटे तक चौकी में बंद कर दिया। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें चोटें आईं। चौकी इंचार्ज ने फोन से वीडियो डिलीट कर दिया और पत्रकार को जेल भेजने की धमकी भी दी।
राजधानी प्रेस क्लब पत्रकार संघ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सरोजिनी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। संघ के अध्यक्ष संतोष उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी और मालिक मोहम्मद ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार संगठनों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर थाने का घेराव किया जाएगा।
पत्रकार संगठनों का कहना है कि यह घटना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना प्रभारी राजदेव ने कहा कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गया है और मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी।