शादी के बाद मातम! दूल्हे की मौत पर दुल्हन पक्ष का बड़ा आरोप, गांव में पसरा मातम
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया जब विदाई की रस्म के दौरान दूल्हा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। दूल्हा मोनू गौतम, जो कि कानपुर नगर के नौबस्ता इलाके के श्याम सुंदर का बेटा था, की शादी फतेहपुर के एक गांव की युवती से तय हुई थी। निर्धारित शुभ मुहूर्त पर बारात पूरे धूमधाम से लड़की के गांव पहुंची। दुवारचार, जयमाला और सात फेरों सहित सारी रस्में हंसी-खुशी पूरी हुईं।
अचानक बिगड़ी तबियत
सुबह जब विदाई की तैयारी हो रही थी, दुल्हन कार में बैठ चुकी थी, तभी जैसे ही दूल्हा कार में बैठने के लिए आगे बढ़ा, वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोग घबरा गए। परिजन और रिश्तेदारों ने पानी के छींटे मारकर होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति बिगड़ती गई, तो उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मोनू ने दम तोड़ दिया।
दहेज और सामान वापस मांगा
इस दर्दनाक हादसे के बाद विदाई रोक दी गई और लड़की पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दूल्हे की बीमारी की जानकारी जानबूझकर छुपाई गई थी, जिससे उनकी बेटी की ज़िंदगी प्रभावित हो गई। लड़की पक्ष ने शादी में दिए गए सभी उपहार, दहेज और सामान वापस मांगा है। थाना प्रभारी औंग ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में मातम पसरा
इस दुखद घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है, और शादी की खुशियां पलभर में गम में बदल गईं। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। वहीं बता दे कि, इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।