हाईवे पर बनी पुलिस पिकेट में घुसी डीसीएम, भवन ध्वस्त, कई बाइकें क्षतिग्रस्त
लखीमपुर खीरी। पीलभीत-बस्ती हाईवे पर बीचों बीच बनी थाना खीरी क्षेत्र में स्थित नकहा पुलिस पिकेट में शनिवार की रात एक अनियंत्रित डीसीएम घुस गई। इससे पूरा भवन ध्वस्त हो गया। वहां खड़ीं कई बाइकें मलवे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई पुलिसकर्मी व पब्लिक का व्यक्ति नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर नकहा पुलिस पिकेट हाईवे के बीचों बीच बनी हुई है। शनिवार की रात पुलिस पिकेट पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी गश्त पर थे तो कुछ पिकेट के आसपास में थे। रात करीब 12 बजे के बाद तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम अचानक पुलिस पिकेट के भवन को तोड़ती हुई अंदर घुस गई। इससे पूरा भवन मलबे में बदल गया। तेज धमाका होने पर लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े।
पुलिस पिकेट की जगह उसका मलबा देख लोगों के होश उड़ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में डीसीएम का चालक घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के दबे होने की आशंका पर पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने रेस्क्यू चालाया, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस पिकेट पर खड़ी कई बाइकें मलबे के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की सूचना पाकर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, एसओ खीरी विवेक उपाध्याय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि हादसे के बाद डीसीएम का चालक फरार है। सीओ सिटी ने बताया कि भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। गनीमत रही है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है। सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं।