मुंबई एयरपोर्ट से एनआईए ने आईएसआईएस स्लीपर सेल के दो भगोड़े आतंकियों को किया गिरफ्तार,6 लाख का था इनाम
मुंबई।राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर आईएसआईएस के दो भगोड़े स्लीपर सेल के दो भगोड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है।दोनों पुणे में 2023 में एलईडी बनाने और परीक्षण करने के एक मामले में फरार थे। अब्दुल्ला फैयाज शेख को डायपरवाला के नाम से भी जाना जाता है।वहीं तालहा खान को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल दो पर आव्रजन अधिकारियों ने तब पकड़ा,जब वह इंडोनेशिया के जकार्ता में अपने ठिकाने से वापस आ रहे थे। दोनों दो साल से फरार थे।मुंबई की एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।एनआईए ने गिरफ्तारी के लिए तीन लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
तीन-तीन लाख के थे इनामी
जांच में पता चला है कि ये दोनों और आईएसआईएस के पुणे स्लीपर सेल के आठ अन्य लोगों ने मिलकर साजिश रची थी। ये आठ अभी न्यायिक हिरासत में हैं। एनआईए के बयान में कहा गया है कि इन लोगों ने भारत में हिंसा फैलाकर शांति भंग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की साजिश रची थी। दोनों पर तीन-तीन लाख रुपये का इनाम था।
बम बनाने की वर्कशॉप की
गिरफ्तार दोनों आतंकियों पर पहले भी आरोप लग चुके हैं। आरोप है कि इन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर पुणे के कोंढवा इलाके में अब्दुल्ला फैयाज शेख ने किराए पर लिए गए एक घर में IED बनाए थे। 2022-2023 के दौरान, उन्होंने बम बनाने की वर्कशॉप भी की और उस घर में एक नियंत्रित विस्फोट में IED का परीक्षण भी किया।
एक्शन में एनआईए
एनआईए भारत में आईएसआईएस की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। एनआईए ने पहले ही सभी 10 आरोपियों के खिलाफ UAPA, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल कर दिया था।गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में मोहम्मद इमरान खान,मोहम्मद यूनुस साकी,अब्दुल कादिर पठान,सिमाब नसीरुद्दीन काजी,जुल्फिकार अली बरोड़वाला, शामिल नाचन,आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम शामिल हैं।
एनआईए के मुताबिक ये सभी मिलकरभारत में अशांति फैलाने की योजना बना रहे थे।इनका मकसद था कि देश में डर का माहौल पैदा किया जाए। एनआईए अब इन सभी से पूछताछ कर रही है ताकि इस साजिश के बारे में और जानकारी मिल सके। एनआईए का कहना है कि वह देश में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगी।