नग्न अवस्था में आशा कार्यकर्ता का खेत में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
आशा बहू सोमवार की सुबह एएनएम के साथ पास के ही गांव में गई थी। बताया जा रहा है कि देर शाम को वह स्कूटी से एएनएम के साथ गांव के बाहर तक आई। एएनएम लौट गई। कुछ ही देर बाद गांव से करीब तीस सौ मीटर दूरी पर मक्का के खेत में उसका नग्न अवस्था में शव राहगीरों ने पड़ा देखा।
यूपी के बदायूं स्थित अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली आशा कार्यकर्ता का नग्न अवस्था में गांव के बाहर मक्का के खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग व गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम को भेजा है। शव देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आशा बहू सोमवार की सुबह एएनएम के साथ पास के ही गांव में गई थी। बताया जा रहा है कि देर शाम को वह स्कूटी से एएनएम के साथ गांव के बाहर तक आई। एएनएम लौट गई। कुछ ही देर बाद गांव से करीब तीस सौ मीटर दूरी पर मक्का के खेत में उसका नग्न अवस्था में शव राहगीरों ने पड़ा देखा तो परिवार को सूचना दी। सूचना पर परिवार व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. बृजेश कमार सिंह, सीओ दातागंज के के तिवारी व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद शव को जिला मुख्यालय भेजा गया है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पहुंचा था। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। शव नग्न अवस्था में मिला है। सलवार नहीं थी जबकि सूट पहने हुई है। पोस्टामर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तहरीर नपहीं मिली है। जो तहरीर परिजन देंगे। उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।