रेलवे पटरी की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशहरदोई राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, अर्थिंग वायर लकड़ी के बोटे में बांध पटरी पर रखा By Pratibha Rajdar Last updated May 20, 2025 3 यूपी के हरदोई जिले में राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की गई। अर्थिंग वायर लकड़ी के बोटे में बांधकर पटरी पर रखा गया। गनीमत रही कि हादसा बच गया और ट्रेन सकुशल निकल गई। लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है।अर्थिंग वायर को लकड़ी के बोटे में लपेटकर दलेलनगर और उमरताली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर रख दिया गया। इस दौरान डिब्रूगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस इसी ट्रैक से गुजर गई। पीछे से आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस के पायलट ने तार में बंधा लकड़ी का बोटा देख लिया और ट्रेन रोक दी। पायलट की सूचना पर आरपीएफ भी मौके पर पहुंची। अर्थिंग वायर और बोटा हटाकर ट्रैक पर आवागमन जारी रखा गया है। समाचार 3 Share