पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी है। मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है। मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश डीसी कट की तरफ आने वाला है। सूचना के आधार पर थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए रात में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस को सामने से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे।
चेकिंग के दौरान पुलिस और मोटरसाइकिल सवार के बीच मुठभेड़
चेकिंग कर रही पुलिस टीम में मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार ने भागने का प्रयास किया। दूसरे चेकिंग पॉइंट एमआरएफ नगर निगम टी पॉइंट पर पूर्व से चेकिंग कर रही पुलिस बल द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस से बचने के लिए बदमाश हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे। इस दौरान बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल गई। पुलिस टीम को नजदीक आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर किए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षक जवाबी कार्रवाई की गई। जिसमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश ने अपना नाम रिजवान बताया है। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली
“मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी रिजवान को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रिज़वान के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में चोरी और लूट के कुल 16 मामले दर्ज है। रिजवान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर के थाना बुगरासी का रहने वाला है। जोकि गाजियाबाद के थाना विजयनगर में किराए पर रहता है। गिरफ्तार आरोपी की कब्जे से अवैध तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और लूट का सामान बरामद किया गया है।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार,और एक फरार
गाजियाबाद की थाना पीला मोड इलाके में हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने तालिब को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुठभेड़ के दौरान तालिब के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। तालिब के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट आदि के कुल दर्जन भर मुकदमे दर्ज है। मौके से फरार हुए बदमाश की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।