नकाबपोश बदमाशों ने टाइनी शाखा संचालक से 86 हजार रुपये लूटकर हो गए फरार, पुलिस करती रही कबिंग …
प्रतापगढ़ में फिर बढ़ा गया अपराध, हत्या, लूट और डकैती समेत बलात्कार की घटना में हुआ इजाफा…
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र के मैधार गांव के करीब अपाची सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने टाइनी शाखा संचालक की बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। बदमाशों ने तमंचा सटाते हुए उनके पास से 86 हजार रुपये लैपटाप और मोबाइल लूट लिया। प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर 86 हजार की लूट हो गई है। ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश की टाइनी शाखा संचालक को बदमाशों ने लूट लिया। बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके टाइनी शाखा संचालक को रोका और तमंचे के जोर पर लूटने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन बदमाश अभी हाथ नहीं लगे हैं।
बाघराय में बैंक से रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर घटना को दिया अंजाम…
बाघराय थाना क्षेत्र के भाव गांव निवासी जय प्रकाश मिश्र पुत्र गोकरननाथ मिश्र ने गांव के चौराहे पर ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश की टाइनी शाखा खोली है। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वह बाघराय स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से रुपये निकालने के लिए गए हुए थे। दोपहर करीब 1.20 बजे बैंक से 86 हजार रुपये निकालकर जय प्रकाश मिश्र बाइक से टाइनी शाखा भाव जा रहे थे। जय प्रकाश मिश्र बाघराय थाना क्षेत्र के मैधार गांव के करीब पहुंचे थे। इसी दौरान एक अपाची सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके रोक लिया। जब तक जय प्रकाश कुछ समझ पाते, बदमाशों ने तमंचा सटाते हुए उनके पास से 86 हजार रुपये, लैपटाप और मोबाइल छीन लिया। जय प्रकाश ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पुलिस ने छानबीन शुरू की, फिर भी पुलिस की कांबिंग में पकड़ में नहीं आए, बदमाश…
बदमाशों के फरार होने के बाद टाइनी शाखा संचालक जय प्रकाश के चिल्लाने पर राहगीर वहां पहुंचे। राहगीरों के मोबाइल से उन्होंने वारदात की सूचना पुलिस व स्वजनों को दी। सूचना पर बाघराय एसओ अखिलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी होने के बाद घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और छानबीन शुरू की। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे और टाइनी संचालक से पूछताछ करने के बाद वह बाघराय बैंक पहुंचे। वहां पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और लोगों से पूछताछ की। लूट के आरोपितों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन अभी तक टाइनी शाखा संचालक से लूट करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।