प्रयागराज नवाबगंज थाने में तैनात दरोगा की संदिग्ध मौत,किराए के कमरे के बाथरूम में मिला शव
प्रयागराज। नवाबगंज थाना अंतर्गत दरोगा अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में थाने से थोड़ी ही दूर पर आवास के बाथरूम में मृत पाए गए। बताते चलें कि लखनऊ राजमार्ग के नवाबगंज चौराहे पर किराए के मकान में दरोगा अतुल सिंह रहते थे, वह मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले थे। दरोगा अतुल सिंह की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई तथा आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए व जांच पड़ताल करने लगे। वही बातचीत के दौरान उच्च अधिकारियों का कहना है कि जांच पड़ताल तथा पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकता है कि दरोगा अतुल सिंह की मौत किस कारण से हुई। फिलहाल अभी यह रहस्य बना हुआ है कि दरोगा की मौत कैसे हुई।
उप निरीक्षक अतुल सिंह प्रयागराज के गंगापार इलाके में नवाबगंज थाने में बतौर उप निरीक्षक तैनाती थी। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज चौराहे पर अतुल सिंह किराए के मकान पर रहते थे। जिस मकान में वे रहते थे, वह रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है। उप निरीक्षक अतुल सिंह प्रयागराज के गंगापार इलाके में नवाबगंज थाने में बतौर उप निरीक्षक तैनाती थी। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज चौराहे पर अतुल सिंह किराए के मकान पर रहते थे। जिस मकान में वे रहते थे, वह रिटायर्ड रेल चालक राधेश्याम यादव का है। इन दिनों उनकी तैनाती प्रयागराज के गंगापार इलाके में नवाबगंज थाने में बतौर उप निरीक्षक तैनाती थी। शनिवार की सुबह दारोगा अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान के बाथरूम में उनका शव मिला। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। दारोगा की मौत की जानकारी होने पर लोग अवाक रह गए। कुछ ही देर में नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया।