
एसटीएफ ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 3 शातिर सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार
सूबे में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। शातिर तस्करों के पास से लगभग 1.250 किलोग्राम क्रूड ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए है। यूपी एसटीएफ ने सतेंद्र भोक्ता, कृष्ण कन्हैया, प्रभात कुमार को रोडवेज बस स्टैंड के पास थाना सिगरा वाराणसी से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 1.250 किलोग्राम क्रूड ब्राउन शुगर, 3 मोबाइल फोन, एक फोर्ड कार UP-32-KX-8891, 2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 5620 रुपया की नगद बरामद किया।