लगातार प्रतापगढ़ में चुनावी रंजिश को लेकर हो रही है,हत्या
प्रतापगढ़ में फिर बिगड़ी कानून ब्यवस्था, ग्राम प्रधान के शागिर्द ने पंचायत चुनाव में विरोधी रहे राम समुझ सरोज के घर धावा बोलकर उसकी कर डाली पीट-पीटकर हत्या, छुड़ाने वाले लोगों को भी बुरी तरह पीटा…
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर 11 जुलाई, 2022 के दिन में प्रधान के शागिर्दों ने पंचायत चुनाव में विरोधी रहे रामसमुझ यादव सरोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। घटना कुंडा विकास क्षेत्र के जैसावां गांव की है। पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए कई महीने बीत गए, परन्तु कुछ लोग पंचायत चुनाव में आपसी रंजिश में एक दूसरे के जान के प्यासे हैं। एक दूसरे के खून बहाने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं। उनके मन में कानून का कोई खौफ नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार जैसावां गांव में राम समुझ सरोज का परिवार पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी रहे संतोष सरोज का विरोधी था। राम समुझ के पड़ोस के रहने वाले भगवानदीन का परिवार संतोष सरोज के साथ था। पंचायत चुनाव में संतोष सरोज को जीत मिल गई। इसके बाद से लगातार भगवानदीन का परिवार रामसमुझ सरोज के परिवार को परेशान करने लगा। 11 जुलाई, 2022 की दोपहर करीब 12:30 बजे भगवानदीन के परिवार के लोगों ने रामसमुझ सरोज के घर पर धावा बोल दिया और धारदार हथियार से वार कर राम समुझ की हत्या कर दी। पिता को बचाने के लिए बेटा संजय सरोज आया तो हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। हत्यारे घटना के बाद से फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।