प्रतापगढ़ लालगंज थाना क्षेत्र में दिलशाद अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा था लूट और छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज से उप निरीक्षक विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा 16/07/2022 की रात्रि में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं0- 450/22 धारा- 147, 307, 452, 323, 504, 506, 354क, 354ख भादवि व मु0अ0सं0- 184/22 धारा 392 भादवि से संबंधित अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलौरी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मिस फायर कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोबाइल, पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड व 1720 रुपए नगद के साथ थाना क्षेत्र के गहरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त दिलशाद खान उपरोक्त के विरुद्ध मुअसं 492 /22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त से पूछताछ करने पर दिलशाद ने बताया कि दिनांक 05/07/2022 को अशफाक की स्वीफ्ट डिजायर कार से मैं, अशफाक और मेरे गांव के अरबाज व अफसर अशफाक की घर की तरफ से गाना बजाते हुए आ रहे थे तभी अशफाक और अरबाज ने बासूपुर की एक लड़की को देखकर कुछ कमेन्ट्स किये जिसपर उसकी मां द्वारा एतराज करने पर उन लोगों से हमलोग मार पीट किये थे। पूछताछ में आगे बताया कि मैं और अशफाक नें मिलकर दिनांक 23/03/2022 को वर्मानगर तिराहे के पास से एक स्कूटी सवार महिला के गले से चैन छीन लिया था, जिसे हम दोनों नें प्रतापगढ़ शहर में आने जाने वाले एक व्यक्ति को रोककर 15000/- रुपये में बेंच दिये थे तथा पैसे को आपस में बांट लिये थे। मुझे हिस्से में 7500/- रुपये मिला था जिसमें से खर्च करने के बाद यह बरामद हुए पैसे बचे हैं। उक्त घटना हम लोक एक काले रंग की मोटर साइकिल से किये थे जिसे अशफाक लेकर आया था। मोटर साइकिल के बारे में जानकारी नहीं है । पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।