एक ही परिवार ढाबे से खाना खा कर लौट रहा था अचानक, चलती कार पर पलटा डंपर, 2 बच्चे समेत 5 की मौत अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार की रात उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया। जब एक परिवार ढाबे से खाना खा कर वापस घर लौट रहा था। रायबरेली-प्रयागराज एनएच 30 के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में चलती कार पर राख से लदे डंपर के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो बच्चे सेमेत पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाई ऐश से लदा डंपर ओवरलोड था, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर इको स्पोर्ट कार पर पलट गया। हालांकि 3 बच्चे किसी तरह बच गए। इनमें से एक बच्चे को अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। यह दर्दनाक हादसा उस सयम हुआ जब मंगलवार की देर रात दो परिवार के लोग ढाबे से खाना खा कर वापस रायबरेली की तरफ लौट रहे थे। तभी ओवरटेक करते समय एनटीपीसी की राख से लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसे से एनएच पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मिलकर गाड़ी में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। घायलों को अस्पताल लाया गया, जिसमें से पांच लोग मृत अवस्था मे जिला अस्पताल पहुंचाए गए।
जिले के प्रमुख कारोबारी परिवार के हादसे की सूचना तेजी से फैली और देखते ही देखते जिला अस्पताल में सैकड़ों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीएमओ वीरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सहित कई थानों की फोर्स जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों ने रेयांश पुत्र रचित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल पुत्र महेंद्र अग्रवाल, सोनम अग्रवाल पत्नी राकेश अग्रवाल, रइसा पुत्री रचित अग्रवाल और रुचिका अग्रवाल पत्नी रचित अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि रचित अग्रवाल का पुलिस लाइन स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि व्यापारी महेंद्र अग्रवाल के बेटे 45 वर्षीय राकेश अग्रवाल और उनकी बहू 35 वर्षीय सोनम अग्रवाल अपने दो बच्चों 11 वर्षीय आदित्य और 9 वर्षीय तनसी जबकि रचित अग्रवाल अपनी पत्नी 35 वर्षीय रुचिका अग्रवाल अपने बच्चों 6 वर्षीय रेयांश 9 वर्षीय रइसा के साथ जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर रायबरेली प्रयागराज हाईवे पर बाबा ढाबा में खाना खाने गए थे। सभी खाना खा कर अपनी कार से घर लौट रहे थे।
बिखर गए दो परिवार, नही थम रहे घर वालों के आंसू…
मंगलवार की रात ऐसी मनहूस घड़ी आई जिससे दो परिवारों के सपने बिखर गए। राकेश अग्रवाल और उनकी पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे सही सलामत बच गए। वहीं रचित अग्रवाल घायल हैं जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। इस खबर को घटनास्थल से देखकर जिला अस्पताल तक जिसने भी सुना वह रो पड़ा। बताया जाता है कि परिवार में किसी बच्चे का जन्मदिन था उसी की खुशी के लिए दोनों परिवार बाबा होटल में खाना खाने गए थे। जिस बेकाबू डंपर की वजह से यह हादसा हुआ उसमें राख लदी हुई थी। डंपर के पलटते ही पूरी कार राख के ढेर में तब्दील हो गई। कुछ लोगों ने राख हटाकर कार का शीशा तोड़ा और रचित अग्रवाल और दो बच्चों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रचित कार चला रहे थे। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि डंपर के कार में पलटने और राख में दब जाने से मौत हुई है।