भूमाफिया बनने की ओर अग्रसर दरुवल अधिवक्ता की एक पुलिस अफसर ने कर दी, कुटाई
कालीकोट की आड़ में प्रतापगढ़ के कुछ अधिवक्ता भीड़ का फायदा उठाकर अफसरों को खुलेआम कचेहरी परिसर में गाली देकर अपने को रुस्तम-ए-हिन्द समझते हैं। जूनियर बार के चुनाव के परिणाम में कुछ अधिवक्ता उस समय उग्र होकर पुलिस अफसर पर अनाप-सनाप बकने लगे, जब चुनाव परिणाम में मतगणना के दौरान कुछ अधिवक्ता बवाल करने लगे थे। उसी की आड़ में एक अधिवक्ता पुलिस के एक अफसर को भला बुरा बोला था, उस समय पुलिस अफसर उसे अपशब्द को जहर के घूँट की तरह पी जाने में अपनी और प्रशासन की भलाई समझी। परन्तु उस अधिवक्ता का चेहरा अपने दिलोदिमाग में सेव कर लिया था।
प्रतापगढ़ जनपद में बहुत दिनों बाद विद्युत आपूर्ति पटरी से उतर गई और उसे पुनः पटरी पर लाने में जहाँ बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी प्रयास कर रहे थे, वहीं रात भर बिजली की कटौती से बेहाल नागरिकों ने पहले बाबागंज पॉवर हाउस का घेराव किया और जब संख्या अधिक हो गई तो भीड़ प्रयागराज-अयोध्या NH पर बाबागंज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम कर हो हल्ला करने लगे। इसीबीच जाम की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हुआ और मौका पर पहुँच कर मामले को सुलझाने में लग गया। परन्तु जाम की भीड़ में एक दरुवल अधिवक्ता अपनी निजी खुन्नस निकालना चाहा। वह दरूवल वकील अक्सर एक पुलिस अफसर को अपने निजी लाभ में मदद न पाने से बौखलाया हुआ है। इसलिये दारू पीने के बाद अक्सर अपनी भड़ास निकालता रहता था। पूर्व की भांति दरुवल अधिवक्ता ने पुलिस अफसर को भीड़ में फिर भला बुरा कहने लगा। अफसर भी मौके की तलाश में था। मौका पाते ही उस दरुवल वकील की ऐसी कुटाई कि अब वह हल्दी लगाकर घर पर मट्ठा पी रहा है।