कोचिंग में दो लड़कियों के बीच हुई चाकू बाजी 2 लोग हुए घायल मुकदमा हुआ दर्ज
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के कस्बा रौनापार में एक कोचिंग संस्थान में सुबह 8:30 बजे के लगभग कोचिंग के दौरान दो लड़कियों में आपस में चाकूबाजी हो गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुड़िया की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुड़िया मौर्या पुत्र पुत्री अमरनाथ मौर्या निवासी साहडीह थाना रौनापार उम्र लगभग 20 साल सुबह घर से निकलकर रौनापार बाजार में कोचिंग पढ़ने गई हुई थी। नौकरी की तैयारी कर रही गुड़िया को पढ़ने के समय सरोज पुत्री राजकुमार निवासी रौनापार ने चाकू से हमला बोल दिया। जिससे उसके अंगुली और हाथ पर कई जगह चोटें आई हैं। बीच-बचाव करने पहुंचे कोचिंग के मास्टर दिव्यांशु उम्र लगभग 27 साल निवासी इस्माइलपुर को भी कंधे में बीच बचाव करने में चाकू लग गया जिससे वह घायल हो गए। गुड़िया द्वारा रौनापार थाने पर तहरीर दी गई। पुलिस ने मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई।।
चाकूबाजी के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है ।कि किन परिस्थितियों में चाकूबाजी की गई। वही जानकारी मिली है कि गुड़िया उस कोचिंग संस्थान पर 06 माह से कोचिंग कर रही थी। जबकि सरोज लगभग डेढ़ साल से कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी ।जबकि बीच में 3 माह सरोज अनुपस्थित हो गई। आज अचानक सरोज कोचिंग पर पहुंची और जाते ही गुड़िया पर चाकू से हमला बोल दिया है। अभी लोग कुछ समझ पाते की धड़ाधड़ धड़ाधड़ कई बार उसने वार किया जिसमें गुड़िया को कई जगह चोटें आई हैं। बीच बचाव करने में अध्यापक भी घायल हो गया। थाना प्रभारी रौनापार अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि चाकूबाजी की घटना हुई है कारणों की जांच की जा रही है ।फिलहाल गुड़िया की तहरीर पर सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।