पुलिस पर भारी अंसारी,42 दिन,आठ राज्य और 12 टीमें,135 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी,पर हाथ नहीं लगा अब्बास अंसारी
लखनऊ। बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी पुलिस पर पहाड़ की तरह भारी पड़ रहा है। पुलिस की 12 टीमें पिछले डेढ़ माह में 135 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी चुकी हैं, मगर अब्बास अंसारी को पकड़ना तो दूर सुराग तक हाथ नहीं लगा है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक अब्बास अंसारी ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं डाला था। सूत्रों की अगर मानी जाए तो अब्बास ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी है। पुलिस के लिए आज गुरुवार तक का ही समय है। इसके बाद पुलिस कोर्ट में फिर से अर्जी डालेगी। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस ने बुधवार को भी कई स्थानों पर छापेमारी की। राजधानी लखनऊ के मेट्रो सिटी में अब्बास अंसारी के फ्लैट पर पूछताछ की। पुलिस वजीरगंज और विधायक आवास भी गईं, लेकिन खाली हाथ मलती रहीं। डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी के अनुसार पुलिस टीमें मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, पंजाब और दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। कई जगह दबिश भी दी है।
इसके अलावा राजस्थान, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, उत्तराखंड, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी अब्बास की तलाश की जा रही है। बृहस्पतिवार तक का समय कोर्ट से मिला है। इसके बाद भगोड़ा घोषित करने की अर्जी कोर्ट में डाली जाएगी। कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। बता दें कि राजधानी लखनऊ के महानगर थाने में साल-2019 में विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब्बास अंसारी के पेशी से गायब रहने पर कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया था। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए सात टीमें बनाई थीं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन अब्बास अंसारी हाथ नहीं लगा। इसी बीच सर्विलांस से अब्बास अंसारी की लोकेशन पंजाब में मिली। लोकेशन पर तत्काल टीम भेजी गई,लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। एक टीम को उसके संभावित ठिकानों की निगरानी के लिए वहीं रोक दिया गया। 12 से शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी,मामला जीरो अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए पुलिस ने 11 अगस्त को अर्जी दी थी।कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए 25 अगस्त तक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने का समय दिया था।
इसके बाद 12 अगस्त से पुलिस ने राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। मेट्रो सिटी में अब्बास अंसारी के फ्लैट, चचेरे विधायक भाई मन्नू अंसारी के फ्लैट और दारुलशफा में सरकारी आवास पर छापेमारी की था,मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। मुख्तार के करीबी छह गैंगस्टरों की संपत्ति खंगाल रही पुलिस मुख्तार अंसारी के गिरोह पर और शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने छह गैंगस्टरों की संपत्ति को खंगालना शुरू कर दिया हैं। दो गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के करीबी सुरेंद्र कालिया से जुड़े हैं। चार गैंगस्टर लखनऊ, वाराणसी और बांदा जेल में बंद हैं। मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया की संपत्ति भी पुलिस ने खंगाली है। इस पर इनाम भी घोषित है। रेस्टोरेंट संचालक हत्याकांड में जुगनू वालिया फरार है। जुगनू वालिया की आलमबाग के अलावा कई जगह संपत्तियां हैं। एसीपी के नेतृत्व में बनी तीन टीमें जुगनू वालिया की संपत्ति तलाशने में जुटी हुई हैं।वजीरगंज में रहने वाले मुख्तार के एक करीबी की सिटी स्टेशन के पास संपत्ति है।