जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल... उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने 3 शस्त्र लाइसेंस किये निरस्त By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Sep 14, 2022 259 प्रतापगढ़। जनपद के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये व्यक्तियों के 3 शस्त्र लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने निरस्त कर दिया है। उन्होने थाना जेठवारा के ग्राम दूल्हेपुर निवासी बृजेन्द्रमणि मिश्रा पुत्र लल्लूराम मिश्रा का शस्त्र लाइसेंस एसबीबीएल तथा थाना कोतवाली कुण्डा ग्राम पूरेजिया (मझिलगांव) निवासी जितेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ जित्तू पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद मिश्रा के 2 शस्त्र लाइसेंस क्रमशः रायफल व रिवाल्वर को निरस्त कर दिया है। समाचार 259 Share