चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार... उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिल के साथ 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Sep 15, 2022 951 जनपद के थाना कोतवाली नगर के उप निरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह कल दिनांक 14/9/2022 को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के नरवा मोड़(चौकी सिटी) के पास से एक व्यक्ति विनय सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह निवासी दुजई का पुरवा बनवीर काछ थाना लीलापुर, जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की एक अदद मोटर साइकिल स्पलैण्डर प्रो(फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ) के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 867/2022 धारा- 411,420,467,468,471 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह गाड़ी चोरी की है इसलिए मैं भागने का प्रयास कर रहा था । पुलिस टीम में उप निरीक्षक सूर्यप्रताप सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे। अपराध 951 Share