प्रतापगढ़ देल्हूपुर थाना क्षेत्र में 1 कुन्तल 35 किग्रा अवैध गांजा मय 1 चार पहिया डीसीएम (महिन्द्रा) वाहन के साथ 3 तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), प्रतापगढ़ विद्या सागर मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में कल दिनांक 17/09/2022 को थानाध्यक्ष देल्हूपुर धीरेन्द्र ठाकुर, उप निरीक्षक रविशंकर तिवारी IC/OP शनिदेव धाम मय हमराह व स्वॉट टीम, प्रतापगढ़ के द्वारा संयुक्त रुप से देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम देल्हूपुर (प्रतापगढ़-प्रयागराज सीमा) से 3 व्यक्तियों को 27 बण्डल में कुल 1 कुन्तल 35 किग्रा अवैध गांजा(प्रत्येक बण्डल में 5 कि.ग्रा.) मय 1 चार पहिया डीसीएम वाहन (महिन्द्रा FURIO-17 नं- UP33BT/6554) के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना देल्हूपुर में मु0अ0सं0- 34/2022 धारा- 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा बरामद वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।

पूछताछ का विवरण में उक्त बरामदगी के संबंध में गिरफ्तार व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि यह बरामद गांजा हम लोग उड़ीसा से 3500/- रू0 प्रति किलो के दर से खरीद कर लाते हैं तता 5500/- रु0 प्रति किलो के दर से बेंचते हैं, इसी से अपने परिवार का खर्च चलाते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता  1- कपिल गिरी पुत्र राम नरायण निवासी सराय पान, थाना अमेठी, जनपद अमेठी । 2- मनीष सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी बेलदारन मोहल्ला प्रतापगढ़ सिटी, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ । 3- शिव कुमार पुत्र मनबोधन निवासी ग्राम सरैनी, थाना सरैनी, जनपद रायबरेली ।

बरामदगी…

1- 27 बण्डल में कुल 1 कुन्तल 35 कि.ग्रा. अवैध गांजा,
2- डीसीएम कत्थई रंग की महिन्द्रा FURIO-17 गाड़ी नं0 UP 33 BT 6554,
3- विभिन्न कम्पनी के 2 मोबाइल स्मार्ट फोन, 3 मोबाइल फोन की-पैड (जामातलाशी से) ।
4- 2500/- रुपये नकद(जामातलाशी से) ।
5- 1 आधार कार्ड ।

आपराधिक इतिहास…

1- मु0अ0सं0- 117/22 धारा- 8/20/23सी एनडीपीएस एक्ट बनाम कपिल गिरी, मनीष सिंह उपरोक्त थाना अमेठी, जनपद अमेठी ।
2- मु0अ0सं0- 425/12 धारा- 323/504/506 भादवि व 3(1)(X) SC/ST Act बनाम कपिल गिरी उपरोक्त थाना अमेठी जनपद अमेठी – आरोप पत्र A-13 दिनांक-17/07/2020 ।

पुलिस टीम में…

1- थानाध्यक्ष देल्हूपुर धीरेन्द्र ठाकुर, उप निरीक्षक रविशंकर तिवारी IC/OP शनिदेव धाम मय हमराह जनपद प्रतापगढ़ ।
2- स्वॉट प्रभारी उप निरीक्षक सुनील यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल पंकज दूबे, कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल सत्यम यादव, कांस्टेबल गजेन्द्र यादव, कांस्टेबल जागीर सिंह, कांस्टेबल अरविन्द दूबे, कांस्टेबल सनोज कुमार तथा कांस्टेबल अजय यादव स्वॉट टीम, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     प्रतापगढ़:पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल     |     दिल्ली की कच्ची कॉलोनियां कितनी पक्की, बिजली मीटर को लेकर सीएम आतिशी के ऐलान का क्या हैं मायने     |     पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दलित महापौर चुनने का किया आह्वान, चुनाव को लेकर ये बोला     |     दिल्ली में अब बिजली कनेक्शन के लिए NOC की नहीं जरूरत, आप सरकार का फैसला     |     प्रतापगढ़: पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर थाने में नियुक्त एक उप निरीक्षक और आरक्षी को किया गया निलंबित     |     रिसेप्शन में लग रहे थे नृतकियों के ठुमके, पुलिस पहुंची तो मची भगदड़     |     मिल्कीपुर सीट: चुनाव याचिका वापस लेने की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल, अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर है याचिका     |     युवती की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त     |     पुरानी रंजिश में भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर की थी हत्या, 27 दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपी भेजा गया जेल     |     चेहरा तेजाब से जलाया, प्राइवेट पार्ट भी काटा, प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000