उत्तरप्रदेशजौनपुर कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला दरोगा सहित सात पुलिसकर्मी हुए घायल By Ramesh Tiwari Rajdar On Oct 16, 2022 558 यूपी के जौनपुर जिले में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, शनिवार की शाम एसडीएम के साथ भूमि पर कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी। हमले में दो दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने एक पुलिस जवान को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने गांव के 20 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कामकाज में बाधा सहित एक दर्जन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले में गांव के शंकर सरोज व वीरेंद्र सरोज के बीच काफी समय से भूमि विवाद चला आ रहा है। एक पखवाड़ा पूर्व एसडीएम माज अख्तर पुलिस फोर्स लेकर कब्जा दिलाने गांव में गए थे। तब भी ग्रामीणों के उग्र विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा था। उसी भूमि पर पुनः कब्जा दिलाने भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को फिर मौके पर गए। पुलिस ने उपद्रव की आशंका में कई महिलाओं को हिरासत में लेकर वास्तविक मालिक को जमीन कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की। उसी समय एसडीएम पर कुछ महिलाओं ने पहले कीचड़ फेंक दिया। महिला पुलिसकर्मी भी घायल जब उपद्रव कर रही महिलाओं को महिला पुलिस कर्मियों ने पकड़ना चाहा तो ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पथराव में उप निरीक्षक प्रतिमा सिंह, उप निरीक्षक नान्हू यादव, हेड कांस्टेबल सुनीता वर्मा, प्रीति सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव, प्रियंका व लीलावती घायल हो गईं। सीएचसी से डाक्टरों ने प्रीति सिंह को जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस की तरफ से केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अपराध 558 Share