व्यापारी की मौत के मामले में फरार चल रहे एक लाख के इनामी आईपीएस अधिकारी मणिलाल ने किया सरेंडर
लखनऊ। महोबा में क्रेशर व्यापारी की मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार ने अंततोगत्वा न्यायालय के समक्ष सरेंडर कर दिया। बीते दो साल से यूपी पुलिस आईपीएस मणिलाल को तलाश रही थी लेकिन ढूंढ नहीं पायी। मामला विभागीय होने के कारण पुलिस का मुखबिर सूत्र और हिकमत हमली बुरी तरीके से फेल रहां। अपने साहब के सम्मान में पुलिसकर्मियों ने ना तो उजाड़ और उखाड़ योजना चलाई ना ही बुलडोजर की नौबत आयी। एक लाख रुपए के इनामिया एसपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया । 2014 बैच के आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार ने आखिरकार शनिवार को लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में सरेंडर कर दिया। लगभग दो सालों से फरार चल रहे मणिलाल पाटीदार की बर्खास्तगी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र को सिफारिश भी की थी। क्रेशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी, तत्कालीन एसपी मणिलाल पर अवैध वसूली का आरोप लगाते लगाते मौत का शिकार बन बैठे। जिसके आरोप में मणिलाल को सस्पेंड भी किया गया था। 8 सितंबर 2020 को महोबा के करवई थाना अंतर्गत व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने तत्कालीन महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी।
जिसमें पाटीदार पर वसूली के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। पोस्ट डालने के बाद ही इंद्रकांत पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात हो गई । घटना में घायल इंद्रकांत को महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से कानपुर रेफर किया गया था। कानपुर में इलाज के दौरान 13 सितंबर को इंद्रकांत की मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद परिजनों की तरफ से पाटीदार पर इल्जाम लगाया गया। इंद्रकांत के भाई रविकांत त्रिपाठी ने 11 सितंबर 2020 की शाम थाना कबरई में पाटीदार के खिलाफ एफआईआई दर्ज करवाई थी। इस FIR में तत्कालीन महोबा एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया गया था। शिकायत में लिखा गया कि चंद्रकांत त्रिपाठी क्रेशर चलाते हैं और जून, 2020 से एसपी मणिलाल पाटीदार उनसे हर महीने 6 लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं । रिश्वत देने से इनकार के बाद एसपी मणिलाल ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर चंद्रकांत त्रिपाठी को धमकियां देनी शुरू कर दी थीं। तत्पश्चात कार सवार क्रेशर व्यवसायी चंद्रकांत त्रिपाठी पर ताबड़तोड़ गोलियां तड़तड़ाई जिसमें वह मौत का शिकार हो गए।