प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक से एक लाख कि की लूट
प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में तमंचे के बल पर बदमाशों ने एक लाख रुपए लूट लिए। लूट बैंक की टाइनी (लघु शाखा) शाखा के संचालक के रिश्तेदार के साथ हुई। स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंच गई। वीरशाहपुर के पास है शाखा सांगीपुर थाना क्षेत्र के दूधी गांव निवासी आलोक सिंह ने वीरशाहपुर के समीप बैंक आफ बडौदा की टाइनी शाखा खोल रखी है। आलोक इस समय बाहर हैं। उनका भाई बालेंद्र सिंह उर्फ राजा टाइनी शाखा की देखरेख कर रहा है। बुधवार की दोपहर 12 बजे बजे आलोक का रिश्तेदार आशु सिंह टाइनी शाखा से रानीगंज कैथौला चौकी के बैंक ऑफ बड़ौदा से 1 लाख निकाल कर टाइनी शाखा पर देने जा रहा था। मार-पीटकर लूटे रुपए आशू चकवा कौशल्यापुर का रहने वाला है। वह रुपए लेकर जा रहा था कि जंगल इलाके में 2 अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसे मारा-पीटा और रोक लिया।
बदमाशों ने उसकी जेब में रखे एक लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित ने शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाश धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित ने रोड से जा रहे राहगीर के माध्यम से पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस फिलहाल घटना में अलग-अलग बयान को लेकर उलझी हुई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित जिस जेब में रुपए रखने की बात कर रहा है, घटना के समय उसकी दूसरी तरफ की जेब फटी बताई गई। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है पीड़ित से पूछताछ के बाद पूरी घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पीड़ित ने अपने परिवार में एक लाख देने की बात कही थी। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।