पुलिस ने हत्या में वांछित अभियुक्त एवं बाल अपचारी को किया गिरफ्तार
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा चैनपुरवा ओवरब्रिज अंडर पास से मुकदमा में वांछित अभियुक्त अंकित चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्र जायेंद्र चौहान निवासी हड़िया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती एवं 1 बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त मा0 न्यायालय भेजा गया । बताते चले थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के ग्राम हड़िया के खेत में सुबह एक अज्ञात शव बरामद हुआ था जिसके पोस्टमार्टम से मृत्यु का कारण सिर में आई चोट के कारण आना पाया गया था। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि ग्राम हड़िया निवासी अभियुक्त अंकित चौहान व बृजेश चौहान एवं 1 बाल अपचारी द्वारा आवारा घूम रहे व्यक्ति को चोर समझकर लात घुसा बेल्ट और बांस के डंडे से मारा पीटा गया तथा नाम पूछने पर नाम न बताने के कारण मारते मारते उस व्यक्ति की हत्या कर दिया गया। घटना के बाद से ही अभियुक्त गण फरार चल रहे थे जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू भी प्राप्त किया गया था। अभियुक्त अंकित एवं बाल अपचारी द्वारा पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार किया गया। अभियुक्त बृजेश चौहान की गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कमलेश गौड़ चौकी प्रभारी हड़िया, हेड कांस्टेबल महेश राय, कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, कांस्टेबल जयराम यादव, कांस्टेबल अभिषेक तिवारी, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल रामभगत, कांस्टेबल कृष्ण मोहन यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती शामिल रहे।