मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में एक मंच पर आए चाचा और भतीजे, अखिलेश ने छुए चाचा शिवपाल के पैर, भतीजे अखिलेश को शिवपाल ने दिया आशीर्वाद, कहा-बहू डिंपल को रिकॉर्डतोड़ मतों से है जितवाना
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चाचा शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव की एक होने की कई तस्वीरें सामने आई, लेकिन बीते दिनों शिवपाल सिंह यादव का अखिलेश यादव के खिलाफ दिए बयान और डिंपल यादव के नामांकन में न पहुंचना इस चर्चाओं पर विराम लग गया था। सैफई से रविवार को फिर एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर में चाचा और भतीजे का साथ होने के कयासों को फिर से गर्म कर दिया है। बता दें कि सपा संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से पार्टी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। आज रविवार चुनाव प्रचार को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। मंच पर अखिलेश यादव के साथ सपा महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव, प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव और नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी एकसाथ नजर आए। मंच पर आते ही अखिलेश यादव ने राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव के पैर छुआ तो शिवपाल सिंह यादव ने भतीजे अखिलेश यादव का बुके देकर स्वागत किया। मंच पर शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव भी नजर आए। शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को एकसाथ मंच पर देखकर सभा में आए लोगों ने शिवपाल और अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगाए।
शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब हम सब एकसाथ हैं।शिवपाल ने सभा को संबोधित करते हुए नेताजी को याद कर भावुक हो गए।शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से कहा विधानसभा का रिकॉर्ड तोड़कर डिंपल यादव की बड़ी जीत करवानी है।इस दौरान शिवपाल भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए और भाजपा नेता और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जसवंत नगर में जब जाते थे, सभी कार्यकर्ता कहते थे,एक हो जाओ तभी भाजपा का सामना कर सकते हैं।अब हम सब एक हो गए हैं।अब आपको जीत बड़ी करानी है। शिवपाल ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार बहुत झूठी सरकार है।भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया, बेरोजगारी,गरीबी,लूट को बढ़ावा दिया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सड़़कों की मरम्मत नहीं हो रही है,नहरों में पानी नहीं है।बिजली नहीं आ रही है,लेकिन बिजली चोरी के मुकदमें लग रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर हम सबको चलना है,नेताजी का अंश हम सब लोगों में है।इसलिए ये प्रतिष्ठा का चुनाव है।अब नेताजी जो जिम्मेदारी देकर गए हैं उसका निर्वाहन अखिलेश यादव को करना है। इसलिए घर की बड़ी बहू को रिकार्ड मतों से जिताना है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को धन्यवाद किया।अखिलेश यादव ने कहा कि लोग कहते थे कि चाचा-भतीजे में बहुत दूरियां हैं तो उनको बता दूं कि चाचा-भतीजे में दूरियां नहीं थीं,राजनीति में दूरियां थीं,चाचा-भतीजे में मैंने कभी दूरियां नहीं मानीं।अखिलेश यादव ने कहा कि खुशी इस बात की है कि राजनीति की दूरियां आज खत्म हो गईं।अब भाजपा को घबराहट हो रही होगी, क्योंकि जसवंतनगर ने मन बना लिया,करहल साथ चल दिया, मैनपुरी ठीक हो गई, भोगांव भी जीतने जा रहे हैं तो सोचिए परिणाम क्या होगा।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा साजिश करती है,इसकी तकलीफ बहुत अजीब है,जिसकी दवाई ना तो हकीम के पास है और ना किसी वैद्य के पास है,अस्पतालों में भी दवाई नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि परिवार अगर दूर हो तो कहते हैं कि परिवार में झगड़ा है और परिवार एक हो जाए तो कहते हैं परिवारवादी पार्टी हैं।ये तकलीफ भाजपा के लोगों को है और रहेगी, यह लोग हर जगह कमियां ढूंढ़ते हैं।अखिलेश ने नेताजी को याद करते हुए कहा कि आत्मा कभी खत्म नहीं होती।वह कहीं ना कहीं से देख रहे हैं।आज हम सब लोग एक हो गए हैं,यह शुरुआत है।आने वाले समय में परिणाम बताएगा कितना बड़ा होने जा रहा है।