लखनऊ के हजरतगंज में भूकंप से गिरी पांच मंजिला बिल्डिंग कई लोग दबे, बचाव कार्य जारी
दिल्ली। एनसीआर समेत यूपी कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। लखनऊ के हजरतगंज में तेज झटके लगने की वजह से एक बिल्डिंग गिर गई। इससे अफरातफरी मच गई। उसमें कई लोगों के फंसे होने की सूचना है। जानकारी पर मोहल्ले वाले बाहर आए। पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद बचाव कार्य में लग गए। भूकंप का केंद्र नेपाल चीन बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। 5.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सीएम ने हादसा संज्ञान तत्काल संज्ञान लिया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। कहा कि घायलों को हर तरह से उपचार दिया जाए। उनके जल्द ही ठीक होने की कामना भी की।
हादसा अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग में हुआ। बता दें कि ये पांच मंजिला की बिल्डिंग है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर एसडीआरएफ की टीम और एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची है। घटना के डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। शाम 6:30 बजे अचानक से धमाके की आवाज आई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कोई रिपेयरिंग कार चल रहा था। सिविल हॉस्पिटल से लेकर ट्रॉमा सेंटर तक के एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कई हॉस्पिटलों के अलग मोड पर रखा गया है। दबे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। अब तक 3 लोगों को निकाला जा चुका है।