प्रतापगढ़ कुंडा में उधार का पैसा मांगने पर दबंग युवको ने बेटे के सामने पिता जगन्नाथ यादव की पीट-पीटकर कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी के बाद भी दबंगों का कहर जारी रहा। दबंगों ने कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जगन्नाथ यादव की रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से भाग निकले। पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नहीं कर सकी। घटना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेरगढ़ गांव के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पाटीहार गांव निवासी 56 वर्षीय जगन्नाथ यादव शादी विवाह समारोह में भोजन बनाने का काम करता था। 14 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह करीब 11 बजे वह अपने बेटे आजाद सिंह यादव के साथ बाइक पर सवार होकर महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बिंधन गांव में आयोजित समारोह में भोजन बनाने के लिए जा रहा था। रास्ते में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ गांव के करीब बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन युवको ने जगन्नाथ यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आजाद सिंह यादव ने बताया कि उनके पिता जगन्नाथ यादव मानिकपुर कस्बे के एक युवक को कुछ माह पहले रुपए उधार दिए थे। वह युवक बाइक पर सवार होकर दिखा दो पिता जगन्नाथ यादव ने उधार के पैसे के बारे में उससे पूछा।
इसी बात से नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ जगन्नाथ यादव की सड़क पर ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो हत्यारे मौके से भाग निकले। इधर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो क्षेत्राधिकारी कुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस मामले में आजाद सिंह यादव की तहरीर पर एक नामजद और 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया है। इसके पहले जनवरी माह में कुंडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव निवासी भाजपा नेता उमेश पाण्डेय के 20 वर्षीय बेटे विशाल पांडेय की दबंगों ने रास्ते में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में भी पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बता दें 14 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री की जिले में मौजूदगी के बावजूद भी पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से लापरवाह नजर आया।