माफिया अतीक अहमद के करीबी को एसटीएफ ने नेपाल से किया गिरफ्तार शूटरों की मदद करने का है आरोप
प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में चल रही ताबड़तोड़ दबिश के बीच पुलिस ने नेपाल से अतीक अहमद के करीबी कहे जाने वाले क्यूम अंसारी को गिरफ्तारी कर लिया है। आरोप है कि क्यूम अंसारी ने शूटरों की मदद की थी। नेपाल में पेट्रोल पंप का संचालन करने वाले प्रयागराज के क्यूम को नेपाल के कपिलवस्तु से एसटीएफ ने हिरासत में लिया है। उसे शुक्रवार को देर रात तक प्रयागराज लाए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ में एसटीएफ को कुछ और सुराग मिल सकते हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में छानबीन में जुटी STF ने नैनी से एक संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को STF ने महिला को पकड़ लिया। उस पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का शक है। एक शूटर के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उसको हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड से पहले महिला लगातार शूटर के संपर्क में थी। पुलिस काफी दिनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। बताया जा रहा है कि महिला व शूटर के साथ रोजाना दिन में कई बार लंबी बातचीत होती थी। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।