पच्चीस हजार के इनामी बदमाश और पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है। घायल बदमाश पर झांसी की पुलिस ने इनाम घोषित किया था। जो चोरी के मामले वांछित था। राठ कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम को मंगलवार तड़के मुखबिर से सूचना मिलने पर राठ उरई मार्ग पर गश्त कर रही थी। तभी अमगांव तिराहे पर साधन के इंतजार में खड़े युवक ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव किया। युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
घायल युवक ने अपना नाम पठानपुरा बजरिया निवासी सोहेब पुत्र सलीम बताया। कोतवाली पुलिस ने घायल को राठ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि घायल युवक के ऊपर झांसी पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था। गुरसराय में हुई चोरी मामले में वांछित चल रहा था। युवक के ऊपर चोरी, लूट, डकैती के मुकदमे दर्ज हैं।