योगी ने जिस सपा नेता पर वाराणसी में लिया ऐक्शन अखिलेश ने उन्हें दिया महापौर का टिकट
वाराणसी यूपी निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया जारी है। चुनावी शोर के बीच अब अखिलेश यादव ने भी वाराणसी महापौर सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सपा के पुराने कद्दावर नेता ओ पी सिंह को अखिलेश यादव ने महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। बताते चलें कि ओ पी सिंह के खिलाफ वाराणसी में 2 दिन पहले ही योगी सरकार में बड़ा ऐक्शन हुआ है। वीडीए ने शिवपुर क्षेत्र में स्थित उनके होटल को सील किया था। यह कार्रवाई वीडीए ने होटल का नक्शा नहीं होने पर किया था वहीं इस मामले को लेकर अब ओ पी सिंह आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर उनके होटल पर ये कार्रवाई हुई है। शहर में कई सारे भवन है जिनका नक्शा नहीं है लेकिन ऐक्शन सिर्फ मेरे होटल पर ही हुआ है।
जबकि मैंने बीते एक दशक से अधिक वक्त से वहां कोई भी नया निर्माण नहीं कराया था। ओ पी सिंह का नाम समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार है। जमीनी नेता के तौर पर लोग उन्हें जानते है। ओ पी सिंह पूर्व में पार्षद भी रह चुके है। इसके अलावा पार्टी में विभिन्न पदों पर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि टिकट मिलने से पहले ही भाजपा के इशारे पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है जो साफ इशारा करती है कि बीजेपी बदले की भावना से करवाई कर रही है।बताते चलें की वाराणसी मेयर सीट के लिए सपा,कांग्रेस,सुभासपा,अपना दल कमेरा वादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है ऐसे में सिर्फ अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले है।