साइबर ठगी युवती के दो खातों से निकाले एक लाख नौ हजार रुपये
प्रयागराज में साइबर क्रिमिनल लोगों की गाढ़ी कमाई पर सरेआम डाका डाल रहे हैं। ताजा मामला शहर के जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती के दो बैंक खातों से साइबर क्रिमिनल्स ने 10,9000 उड़ा दिए। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर की रहने वाली खुशबू सिंह के दो बैंकों में अकाउंट है। पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक। खुशबू सिंह के मुताबिक उनके बैंक अकाउंट से साइबर क्रिमिनल ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए।
खुशबू सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से साइबर क्रिमिनल ने 99000 ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए, जबकि केनरा बैंक अकाउंट से 10,000 की चपत लगाई है। मोबाइल में पैसे निकासी का मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने बैंक जाकर अपने दोनों अकाउंट के स्टेटमेंट निकलवाए। इसके बाद जॉर्ज टाउन थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में एफआइआर दर्ज कर ली है। जार्ज टाउन पुलिस का कहना है कि उन्होंने जो शिकायत की है और शिकायत के साथ बैंक का जो स्टेटमेंट दिया है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।