अतीक और अशरफ फैक्टर या कुछ और प्रयागराज में क्यों हुई सबसे कम वोटिंग
प्रयागराज। यूपी में हो रहे निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 9 मंडल के 37 जिलों में मतदान हुआ। प्रयागराज जिले में भी एक नगर निगम और आठ नगर पंचायत की सीटों के लिए शाम 6:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। निर्वाचन आयोग की ओर से शाम 5:00 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक नगर निगम में 28.59 फीसदी और आठ नगर पंचायतों में 49.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 5:00 बजे तक जिले में कुल 33 फीसदी वोट पड़े थे। हालांकि इसके बाद भी एक घंटे मतदान हुआ, इसलिए फाइनल आंकड़े जारी होने के बाद मतदान का प्रतिशत अभी बढ़ सकता है। निकाय चुनाव के मतदान को लेकर सुबह से ही नगर निगम क्षेत्र में मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नहीं दिखा। मतदान की रफ्तार भी बेहद सुस्त रही. सुबह 9 बजे तक महज 5.3 फ़ीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दिन चढ़ने के बाद भी मतदाताओं ने कोई ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया। हालांकि नगर पंचायतों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें जरूर देखने को मिली। वहीं छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
फर्जी पकड़े गये वोटर्स…
हालांकि नगर निगम क्षेत्र में फर्जी वोटिंग की कुछ शिकायतें जरूर सामने आई थी। करेली में फर्जी आधार कार्ड पर वोट डालने पहुंची 5 महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि झूंसी में भी 2 महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ वोट डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया। दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी ऐसी शिकायतें मिली हैं, जहां पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की।