गोरखपुर सीट पर भाजपा का कब्जा, मेयर प्रत्याशी ने 34586 वोटों से जीता चुनाव, पहली बार लोगों ने घर से सुना लाइव रिजल्ट
लखनऊ। आज कर्नाटक विधानसभा के रिजल्ट के साथ उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट भी आ रहा है। यूपी निकाय चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए है। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी बेहद मजबूत स्थित में नजर आ रही है। समाजवादी पाटी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस भी मैदान में हैं। यूपी निकाय चुनाव में मेयर, पार्षद, नगर पंचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और पंचायत सदस्य को चुनने के वोटिंग हुई थी। आज मतगणना का काम जारी है।
CM योगी के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी की जीत…
यूपी निकाय चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ से गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंगलेश 34586 वोटों से विजयी हुए है। इस सीट पर देखा जाए तो विधानसभा से लेकर लोकसभा सांसद भोजपुरी अभिनेता रविकिशन तक बीजेपी का ही कब्जा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब गोरखपुर मेयर की सीट को भी बीजेपी ने अपने नाम कर लिया है। बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सपा की काजल निषाद को हराकर 34586 वोट से चुनाव जीत गए हैं। डॉ. मंगलेश सुबह से ही बढ़त बनाए हुए थे और लगातार आगे चल रहे थे। सपा की काजल निषाद इस रेस में दूसरे नंबर पर रही हैं।
गोरखपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के 19 राउंड की फाइनल काउंटिंग के बाद बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव 34586 वोट से चुनाव जीत गए हैं। BJP को 95205 वोट, SP को 60619 वोट, BSP को 13044 वोट मिले हैं, जबकि चौथे नंबर पर ही कांग्रेस को महज 4738 वोटों से संतोष करना पड़ा है।
गोरखपुर में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी चुनाव की मतगणना चौराहों पर सुनाई दी। अब तक हर चुनाव की मतगणना के लिए लोगों को या पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतगणना केंद्र पर जाना पड़ता था, लेकिन इस बार गोरखपुर में हुए निकाय चुनाव की मतगणना गोरखपुर के 23 ट्रैफिक चौराहों पर लगे स्पीकर के माध्यम से सुनाई दी।