पच्चास हजार के ईनामी बदमाश और पुलिस से हुई मुठभेड,जवाबी फायरिंग में ईनामी बदमाश के पैर में लगी गोली
एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में सरसावा इंस्पेक्टर सूबे सिंह यादव के नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
मुजफ्फरनगर जनपद में बड़े बड़े बदमाशों पर कड़ी कार्यवाही करने वाले इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने सहारनपुर जनपद में बदमाशों की नाक में किया दम, 50 हजार के इनामी इनामी बदमाश को इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने चखाया पीतल…
थाना सरसावा पुलिस की 50 हजार के ईनामी बदमाश से हुई मुठभेड,जवाबी फायरिंग में ईनामी बदमाश घायल…
1 तमंचा 315 बोर बरामद,4 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद, 1 मोटरसाइकिल बरामद, चोरी की हुई सफेद धातु बरामद…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर विपिन ताड़ा के द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार का पुरूस्कार दिया गया…
सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में सरसावा इंस्पेक्टर सूबे सिंह द्वारा पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर चौकी शाहजांपुर के सामने चेकिंग की जा रही थी तभी एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा पर सवार होकर 2 युवक यमुनानगर की तरफ से आये जिन्हे रुकने का इशारा किया तो नही रुके तथा पुलिट टीम पर फायर करके झरौली जाने वाले रास्ते पर भागने लगे आगे मोटर साईकिल रेत मे फिसल गयी तो दोनो बदमाश पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस पार्टी ने भी बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग का मुँहतोड जवाब दिया और आत्मरक्षार्थ फायर किये गये। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई फायरिंग में एक बदमाश मीरहसन पुत्र अलीहसन निवासी लापरा थाना सदर यमुनानगर (हरियाणा) के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया व इसका अन्य साथी बदमाश फायरिंग करता हुआ जंगल की तरफ भाग गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश मीरहसन को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल अभियुक्त के कब्जे 1 तमंचा 315 बोर,4 जिंदा कारतूस,2 खोखा कारतूस व 1 मोटरसाईकिल हीरोहोण्डा सीडी डिलक्स बरामद हुई तथा थाना सरसावा पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित चोरी की हुई सफेद धातु भी बरामद हुई है। घायल बदमाश मीरहसन ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30 जनवरी को थाना सरसावा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में कोहिनूर ज्वैलर्स की दुकान से शटर उखाडकर आभूषण की चोरी की वारदात को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सरसावा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु थाना प्रभारी सरसावा सूबे सिंह को निर्देशित किया गया था। इसके अलावा बदमाश मीरहसन उपरोक्त ने थाना फतेहपुर में हाइवे पर खडे ट्रको से बैटरा चोरी व थाना बेहट क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट जैसी घटना कारित की थी। घायल बदमाश मीरहसन थाना फतेहपुर से 50 हजार का इनामी बदमाश है।
जिस पर दिनांक पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा 50,000/- का इनाम घोषित किया गया था। जिसके विरूद्ध जनपद सहारनपुर व हरियाणा के भिन्न भिन्न थानो में गंभीर धाराओ में करीब तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।घायल बदमाश मीरहसन ने पूछताछ पर बताया कि मैं हरियाणा के ग्राम लापरा का रहने वाला हूँ एवं मेव जाति से हूँ। हमारा एक संदिग्ध गिरोह है, जो जंगल मे अस्थायी ठिकाना बनाकर रहते हैं तथा यमुना नदी पर बने अस्थायी पुल से होकर उत्तर प्रदेश की सीमा में आकर मकान,दुकान एवं पैट्रोल पम्प व राह चलते व्यक्तियों से लूटपाट कर वापस चले जाते हैं। हम लोग बडी गाडियों जैसे स्कार्पियो, सफारी आदि से सवार होकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश मे लूटपाट, चोरी, गोकशी व नशा तस्करी जैसे संगीन अपराध करते है तथा पुलिस का दबाव पडने पर तुरन्त देशी असलहो से फायरिंग जैसी घटना करते है। हूँ। मेरे कुछ साथियो को पिछले महीने ही थाना फतेहपुर पुलिस ने पकडकर जेल भेज दिया था। मै इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका हूँ।