पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह के बगल में बैठा पुलिस का वांटेड अपराधी, ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह
भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह भले ही विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाए थे, परन्तु अभी भी वह क्षेत्र में अपनी धमक बरकरार रखने के लिए अपने समर्थकों सहित शासन व जिला प्रशासन से अपने रुतबे को कायम रखने की पूरी कोशिश करते हैं। पट्टी विधानसभा में चार विकास खंड हैं और चारों विकास खंडों पर पूर्व मंत्री मोती सिंह का आधिपत्य अभी भी बना हुआ है। मंगरौरा विकास खंड पर अपने एकलौते बेटे राजीव प्रताप सिंह उर्फ नंदन तो पट्टी विकास खंड पर अपने सगे भतीजे राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू को निर्विरोध कराकर क्षेत्र में अपना दबदबा बनाये रखने में सफल रहे। इसके अलावा विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम पर अपने अति करीबी सुशील कुमार सिंह को भी ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध आसीन कराकर उनका मनोबल ऐसा बढ़ाया कि अब वह उनकी पकड़ से बाहर निकल चुके हैं।
पट्टी विधानसभा की बात करें तो पूर्व मंत्री मोती सिंह के परिजन भी उन्हें इतना बदनाम नहीं किये जितना बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह कर रहे हैं। उनके आतंक से पूर्व मंत्री की छवि लगातार धूमिल होती जा रही है। बावजूद इसके पूर्व मंत्री मोती सिंह क्षेत्र में मिल रही लगातार शिकायतों को नजरंदाज कर सुशील कुमार सिंह को गले लगाये हुए हैं। पट्टी के लोग दबी जुबान से कहने लगे हैं कि पूर्व मंत्री मोती सिंह कोई कमजोर नस बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह के हाथ लग गई है जिसकी वजह से पूर्व मंत्री मोती सिंह न चाहते हुए भी सुशील कुमार सिंह को अपने से दूर नहीं कर पा रहे हैं। इस बात की क्षेत्र में उस समय चर्चा शुरू हो गई जब दो दिन पहले बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह सहित पांच साथियों पर पट्टी कोतवाली में अपराध संख्या- 0251/2023 आईपीसी की धारा- 386, 419, 420 व 506 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पट्टी कोतवाली में ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह सहित उनके पाँच गुर्गों पर मुकदमा लिखे जाने के बाद लोग कयास लगा रहे थे कि हो सकता हो पूर्व मंत्री मोती सिंह अब ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह को अपने से दूर कर दें। लोंगो के कयास पर उस समय पानी फिर गया जब पट्टी में पूर्व मंत्री मोती सिंह का कार्यक्रम लगा और उस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह पहले की भांति पूर्व मंत्री मोती सिंह अपने नजदीक ही ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह को बैठाये रखे। यही नहीं बगल में बैठकर ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह केला खा रहे थे और मानो यह सन्देश दे रहे थे कि पूर्व मंत्री जी आपका यूं ही आशीर्वाद बना रहा तो हम इस केले की तरह पट्टी की जनता को छिलका निकाल कर खा जायेंगे। फिलहाल पूर्व मंत्री मोती सिंह के बगल में बैठा बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील कुमार सिंह पूरी ब्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा था और क्षेत्र की जनता में यह सन्देश देने का काम किया कि उसके ऊपर एक मुकदमा नहीं सैकड़ों मुकदमें भी पुलिस लिख लेगी तो भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।