डिप्टी CM का पीएस बोल रहा हूं” बता कर करते थे मोटी वसूली करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शातिर आरोपियों ने पूर्व डिप्टी CM और राज्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर मंदिर के जीर्णोद्धार करने के लिए खूब वसूली की। मामले की सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आशीष कुमार ने अपने मोबाइल फोन के ट्रूकॉलर पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की फोटो और उनके नाम से नंबर फीड कर रखा था। वहीं दूसरे आरोपी युगांक तिवारी ने भी अपने स्मार्ट फोन में नगर विकास राज्यमंत्री और मंत्री नंद गोपाल नंदी का नंबर व फोटो फीड कर रखा था।
जब भी आरोपियों को फर्जी मंत्री या CM बनकर फोन करना होता था। तब आरोपी एक दूसरे को फोन कर फर्जी मंत्री बनकर वसूली किया करते थे। जब भी आरोपी एक दूसरे को फोन करते थे। तब स्मार्ट फोन पर मंत्री का नाम व फोटो फ्लैश होता था। आशीष कुमार के मोबाइल से युगांक तिवारी को फोन करता था तो ट्रूकॉलर पर डॉ दिनेश शर्मा का फोटो और नाम फ्लैश होता था। आरोपी अपने आप को पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का पीएस बताता था। पुलिस ने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु के कार्यालय प्रभारी महेश राठौर की तहरीर पर शहर कोतवाली ने दोनों आरोपियों को केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।