मेरठ में गाड़ी में LPG भरते वक्त हादसा:गाड़ी में गैस भरते वक्त फटा सिलिंडर,कई गाड़ियों में लगी आग
मेरठ में गाड़ियों में LPG गैस भरते वक्त बड़ा हादसा हो गया। गैस फिलिंग स्टेशन पर गाड़ी में गैस रिफिल करते समय अचानक एक गाड़ी का सिलिंडर फट गया। सिलिंडर पुटने की जद में दूसरी गाड़ियां भी आ गईं। आग लग गई। हालांकि आग पर फौरन काबू पा लिया गया। लेकिन आग की जद में आने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग लगने से दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं।
गैस रिफिलिंग के वक्त हुआ हादसा
थाना क्षेत्र गंगानगर के मवाना रोड स्थित गुर्जर चौक के पास में अवैध रूप से चल रहे गैस रिफिलिंग गोदाम में एक वैन गाड़ी गैस भरते समय आग लग गई। आग लगते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पास में खड़ी एक अल्टो कार भी आग की चपेट में आ गई। दोनों कारें जलकर ढांचा हो गई। धमाके की आवाज सुनते ही 70 वर्षीय महिला राजेश भी घर के बाहर निकली और वह भी आग की चपेट में आ गई। महिला को आनन-फानन में पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आग बुझाने के लिए मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया। बता दें कि गंगानगर क्षेत्र के गुर्जर चौक में सुनील नाम का व्यक्ति अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम कर रहा था। बताया जा रहा है पिछले वर्ष दीपावली के समय भी एक हादसा हुआ था उसके बाद भी सुनील ने काम बंद नहीं किया था। आज भी एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अवैध रूप से चला रहे गैस रिफिलिंग सुनील निवासी बक्सर को गिरफ्तार कर लिया।