टीचरों ने छात्रों से ढुलाई कुर्सी सिर पर लादकर कुर्सी क्लास में ले गए बच्चे,लोगों में आक्रोश
सुल्तानपुर । शिक्षा के मंदिर से शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है यहां सरकारी स्कूल के टीचर बच्चों से कुर्सियों की ढुलाई करा रहे थे इसका एक VIDEO सामने आया है ये सब तब हुआ है जब सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा सत्र वर्ष 2023-24 में बेसिक शिक्षा स्कूल के विद्यालयों के बच्चो को यूनिफार्म, जूता मोजा खरीदने के लिए सीधा प्रसारण कर संबोधित कर रहे थे। मामला जिले के ब्लॉक दूबेपुर का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी कार्यक्रम के माध्यम से पार्षदीय विद्यालयों के बच्चो को यूनिफार्म जूता मोजा आदि वस्तुएं खरीदने के लिए 1200 रुपए भेजने के साथ मुख्यमंत्री कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा था। इस समय यहां पर बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के साथ अन्य जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
उसी समय स्कूल के बच्चों से कुर्सी ढुलाई जा रही थी। बच्चे प्राइमरी स्कूल के अपने टीचरों के रूम में कुर्सियां लेकर जा रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के सामने स्कूल के बच्चो से इस तरह कुर्सी ढुलाई कराना एक चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि जिले के अंदर 2064 विद्यालयों में एक लाख 83 हजार 323 रुपए की धनराशि प्रेषित की गई है। जिसमें 90 प्रतिशत बच्चे कवर हुए हैं। कस्तूरबा गांधी के 12 विद्यालयों के बच्चों को भी पैसे दिए गए हैं।