सीतापुर में बस ने कांवड़िये को कुचला, मौके पर ही मौत, भड़के साथियों ने किया जाम की सड़क
सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बेनी राजा दशरथपुर के सामने एक कांवड़िये को परिवहन निगम से अनुबंधित बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। बीती दो जुलाई को खागी ओयल से कन्नौज के लिए कांवड़ यात्रा निकली थी। वहां से आज रात सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर रूकी थी। यह यात्रा सुबह मेंढक मंदिर ओयल जा रही थी तभी कांवड़ यात्रा में चल रहे अनूप कुमार (48) को परिवहन निगम से अनुबंधित बस ने कुचल दिया।
जिससे मृतक का सिर फट गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई।इस पर कांवड़ियों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पाकर हरगांव पुलिस थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाने का प्रयत्न किया लेकिन वह नहीं माने। थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानुप्रताप सिंह ने अपने उच्चाधिकारियो को मामले की जानकारी दी।जानकारी पाकर लखीमपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सीतापुर राजू कुमार साव, अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर प्रकाश कुमारव एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र दिवेदी सहित लखीमपुर वसीतापुर की पुलिस पहुंची।
लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा भी जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुंचे। लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा ने कांवड़ियों को समझाया व आश्वासन दिया। कहा कि शासन द्वारा सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास होगा। जिस पर कांवड़िये मान गये। हरगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया व अवरूद्ध मार्ग पर यातायात शुरू हो गया। इसी बीच जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा भी पहुंच गए। घटना में बस चला रहे बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।