आरोपी मोनू मानेसर के साथ वायरल हुई तस्वीर तो नप गए राजस्थान पुलिस के ये अफसर
राजस्थान सरकार ने सोमवार को राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विपिन शर्मा को पोस्टिंग ऑर्डर (एपीओ) की वेटिंग में रखा, यह कार्रवाई वर्तमान में फरार चल रहे हत्या के आरोपी मोनू मानेसर के साथ अधिकारी की वायरल तस्वीर की प्रतिक्रिया मानी जा रही है. आदेश के अनुसार, शर्मा, जिन्हें हाल ही में जयपुर में अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) के रूप में नियुक्त किया गया था, उनको एपीओ के तहत रखा गया है. हालांकि आधिकारिक आदेश में स्पष्ट रूप से इस निर्णय के पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह व्यापक रूप से अनुमान लगाया गया है कि मानेसर के साथ उन्हें दिखाने वाली एक विशिष्ट तस्वीर ने इसमें भूमिका निभाई है. माना जा रहा है कि यह तस्वीर नासिर और जुनैद की हत्या से पहले ली गई थी. हत्या की घटना के तुरंत बाद शर्मा की तस्वीर को सोशल मीडिया पर प्रमुखता मिली, जिसने बाद में राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया.
अज्ञात व्यक्तियों के साथ तस्वीरें लेने से कतराने लगे अधिकारी…
इससे पहले, शर्मा जयपुर में पुनः नियुक्त होने से पहले अलवर में तैनात थे. उन्हें अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) के पद पर जयपुर भेजा गया था, हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक तौर पर यहां अपनी नई भूमिका नहीं संभाली थी. फोटो वायरल होने के बाद, कई अधिकारी पुलिस परिसर में अज्ञात व्यक्तियों के साथ तस्वीरें लेने से कतराने लगे.
पुलिस अफसर को तस्वीर खिंचावाना पड़ा भारी…
हालांकि आधिकारिक आदेशों में निर्णय के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन हत्या के आरोपी मोनू के साथ अधिकारी की तस्वीर को इसका कारण माना जा रहा है. माना जा रहा है कि यह तस्वीर जुनैद और नासिर की हत्या से पहले की है. मोनू मानेसर के साथ खिंचवाई तस्वीर अफसर को भारी पड़ी. तस्वीर वायरल होते ही सरकार ने अफ़सर को तत्काल ए पी ओ किया. फोटो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए मुख्यालय संयुक्त शासन सचिव जगबीर सिंह ने आदेश जारी कि है.