प्रतापगढ़ लालगंज में खाना बनाने गए हलवाई की करंट लगने से हुई मौत
प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली इलाके के अंमावा में शनिवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें 56 वर्षीय हलवाई सुरेश नारायण तिवारी की कंटीले तार में करंट लगने से मौत हो गई। सुरेश तेरहवीं कार्यक्रम में खाना पकाने गए थे, और लघुशंका के लिए खेत में गए थे। अंधेरे में खेत में लगे करंट से भरे कंटीले तार में उनका हाथ लग गया, जिससे करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोस में खाना पकाने गए थे सुरेश…
लालका पुरवा अंमावा के रहने वाले सुरेश नारायण तिवारी (56) हलवाई का काम करते थे। शनिवार को वह अंमावा गांव निवासी देशराज मिश्र के तेरहवीं कार्यक्रम में खाना पकाने के लिए गए थे। रात करीब आठ बजे जब वह लघुशंका के लिए खेत में गए, तो अंधेरे में खेत में लगे कंटीले तार में करंट के चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कार्यक्रम स्थल पर मातम छा गया।
अंमावा गांव के कल्पनाथ वर्मा ने अपना खेत बटाही गांव के एक व्यक्ति को दिया था, जिसमें छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने के लिए चारों ओर कंटीले तार लगाए गए थे और उसमें एलटी ग्रेड वोल्ट का करंट दौड़ाया गया था। हालांकि, इस करंट का कोई जानवर शिकार नहीं हुआ, लेकिन सुरेश नारायण तिवारी की जान चली गई।
पहले भी हो चुका था करंट का झटका…
कुछ दिन पहले ही अंमावा गांव के एक युवक को उक्त खेत में करंट लग चुका था, जिससे ग्रामीणों में हंगामा हुआ था। इसके बावजूद संबंधित किसान ने खेत में करंट को नहीं रोका। मृतक की मौत के बाद लालगंज कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ है।