एक दिलफेंक आशिक ने एक शादीशुदा महिला को उसके मोबाइल पर मैसेज किया कि वह उसे पसंद करता है, इस बात की जानकारी जब उसके पति को हुई तो रंग मिजाज वाले उस आशिक की कर दी कुटाई
नई दिल्ली। अक्सर कपल और रिलेशनशिप को लेकर अलग-अलग मामले सामने आते रहते हैं। एक मामला इससे मिलता जुलता देखने को मिला है। एक शादीशुदा महिला को एक रंग मिजाज व्यक्ति ने उसके मोबाइल फोन पर उसको पसंद करने का मैसेज कर दिया था, इस बात की जानकारी जब उसके पति को हुई तो उस दिलफेंक आशिक को पहले उसने खोजा और खोजने के बाद उसकी जमकर पिटाई की। यही नहीं पिटाई के बाद उसने पंजाब पुलिस को ट्वीट भी कर दिया। पंजाब पुलिस का जवाब आने के बाद यह मामला वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर हैंडल पर सुशांत दत्त नामक व्यक्ति ने पंजाब पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि उसने किसी शादीशुदा महिला को आई लाइक यू लिखकर संदेश भेज दिया। जिसके बाद रात को उसका पति आकर उस रंग मिजाज आशिक की बुरी तरह पिटाई कर दी। दिलफेंक आशिक का कहना है कि वह उसके पति से इस बात की बार-बार माफी मांगता रहा कि उससे गलती हो गई, लेकिन उसने उसने उसे बहुत पीटा। यूजर ने पंजाब पुलिस से कहा कि उसे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। उसने अंत में कहा कि उस पर फिर हमला हो सकता है। कृपया उसकी सहायत करें।
इस ट्वीट का पंजाब पुलिस के अधिकारी हैंडल ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि सुनिश्चित नहीं है कि आप एक शादीशुदा महिला को अपने अवांछित संदेश पर क्या उम्मीद कर रहे थे ? फिर भी महिला के पति द्वारा आपको पीटा नहीं जाना चाहिए था। महिला के पति को आपके खिलाफ हमें रिपोर्ट करना चाहिए था और हम कानून की सही धाराओं के तहत आपकी सेवा करते। इन दोनों अपराधों पर कानून के अनुसार उचित ध्यान दिया जाएगा। पंजाब पुलिस का रिप्लाई आने के पश्चात यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ यूजर्स पंजाब पुलिस की तारीफ की तो कुछ यूजर्स उस व्यक्ति के मजे ले रहे हैं।