बरात से चंद घंटे पहले दूल्हे की दर्दनाक मौत, शादी का सामान लेने निकला था दूल्हा, मातम में बदली खुशियां
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गई। एक युवक की बरात जाने से कुछ घंटे पहले ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बरात जाने से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। हजरतनगर निवासी योगेंद्र कुमार (26) मंगलवार सुबह बाइक से टांडा की ओर जा रहा था। सरकथल गांव के पास दढियाल-टांडा मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, बरात जाने से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। हजरतनगर निवासी योगेंद्र कुमार (26) मंगलवार सुबह बाइक से टांडा की ओर जा रहा था। सरकथल गांव के पास दढियाल-टांडा मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और योगेंद्र काफी दूर तक घिसटता चला गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।